कनाडा के मशहूर ब्रैंड, उभरती हुई स्टार्टअप कंपनियां, और अलग-अलग जगहों पर रह रहे अपने देश पर गर्व करने वाले कनाडा के लोग, सभी अपनी वेबसाइट के लिए .ca को ही चुनते हैं. आपके दर्शकों को एक ही नज़र में पता चल जाना चाहिए कि आप कौन हैं और आपका मकसद क्या है.
कनाडा के 28 लाख से भी ज़्यादा लोगों ने .ca को डोमेन नाम के तौर पर रजिस्टर कराया है. वे लोग अपने ब्रैंड के बारे में बताने, कारोबार बनाए रखने, और ग्राहकों की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए .ca पर भरोसा करते हैं.
.ca ने 2014 से साझेदारी और समुदाय निवेश प्रोजेक्ट के लिए 67 लाख डॉलर से ज़्यादा की फ़ंडिंग दी है, ताकि इंटरनेट पर कनाडा, मज़बूत और सुरक्षित रहे. साथ ही, इंटरनेट के ज़रिए इस तक पहुंच आसान बनी रहे.
एक .ca डोमेन के लिए हर साल चुकाने पड़ते हैं. इस कीमत में निजता की सुरक्षा, Google Workspace के साथ पसंद के मुताबिक ईमेल पता, और ईमेल को आगे भेजने जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, इसमें वेबसाइट बिल्डर से आसान इंटिग्रेशन के साथ और भी बहुत सारी सुविधाएं शामिल हैं. ज़्यादा जानें
जब आप .ca डोमेन रजिस्टर करते हैं, तो रजिस्ट्रेंट के कानूनी समझौते में शामिल हो जाते हैं और इसके तहत कनाडा से अपना कनेक्शन दिखाने के लिए आपको सीपीआर श्रेणी चुननी होगी. यहां ज़्यादा जानें.