डोमेन का आखिरी शब्द .IT होने की वजह से आपके ग्राहकों को तुरंत पता चल जाएगा कि आप इटली के निवासी हैं.
.IT का इस्तेमाल इस बात को पक्का करता है कि आपका ब्रैंड, इटली के लोगों को टारगेट करता है. साथ ही, आप जिस कारोबार या सेक्टर में काम में हैं उसमें काम कर रहे दूसरे संगठनों या लोगों के उत्पादों और सेवाओं से अलग दिखने में भी यह मदद करता है.
इससे यह तो पता चलता ही है कि आपकी साइट, इटली के लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है. इसके अलावा, अंग्रेज़ी डोमेन के लिए भी .IT एक असरदार मार्केटिंग टूल हो सकता है.
एक .IT डोमेन के लिए हर साल चुकाने पड़ते हैं. इस कीमत में निजता की सुरक्षा, ईमेल को आगे भेजने की सुविधा, वेबसाइट बिल्डर से आसान इंटिग्रेशन जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ बहुत कुछ मिलता है.
यूरोपीय संघ में रहने वाले, वहां के मूल नागरिक या जिन्होंने कानूनी तौर पर यूरोपीय संघ की नागरिकता हासिल की है, ऐसे सभी लोग .IT डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं.